Priyanka Chopra : प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती और पति निक जोनस संग अयोध्या में किए रामलला के दर्शन, देखिए तस्वीरें

Priyanka Chopra In Ayodhya Ram Mandir With Nick Jonas And Daughter Malti Seeks Blessings Watch Pics;

Update: 2024-03-20 10:27 GMT

Priyanka Chopra Nick Jonas in Ayodhya News In Hindi: ग्लोबल आइकन बन चुकी बॉलीवूड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा आज अपने पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी जोनस के साथ अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के दर्शन करने पहुंची. प्रियंका ने अपने पति और बेटी के साथ राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा की। राम मंदिर में पूजा करते प्रियंका और निक की कई फोटो और वीडियो वायरल हो रही है. प्रियंका इस दौरान येल्लो कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं. वहीं निक जोनस भी ट्रेडिशनल अवतार में ऑफ व्हाइट कलर के कुर्ता-पजामा में नजर आ रहे हैं.

जानकारी दे दें कि प्रियंका चोपड़ा हाल ही में एक इवेंट में शामिल होने के लिए बेटी मालती मैरी के साथ मुंबई आईं हैं. प्रियंका इवेंट में शामिल हुईं थीं. वहीं प्रियंका इस साल होली इंडिया में ही मनाएगी . ऐसे में पति निक जोनस उनके साथ होली मनाने के लिए इंडिया आए हैं. बता दें कि जब निक इंडिया आए थे तो उनके कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.

Similar News