Punjab Crime News: पंजाब के मानसा में ऑनर किलिंग, परिजनों ने प्रेमी-प्रेमीका को दी मौत की सजा

Punjab Crime News: पंजाब के मानसा जिले के बुढलाडा कस्बेमें दिल दहला देने वाला मामले सामने आया है। यहां, लिव-इन में रह रहे प्रेमी जोड़े की दोनों के परिवारों ने तेजधार हथियारों से हत्या कर दी और उनकी लाशें भाखड़ा नहर में फेंक दीं।;

Update: 2024-03-19 05:44 GMT

Punjab Crime News: पंजाब के मानसा जिले के बुढलाडा कस्बेमें दिल दहला देने वाला मामले सामने आया है। यहां, लिव-इन में रह रहे प्रेमी जोड़े की दोनों के परिवारों ने तेजधार हथियारों से हत्या कर दी और उनकी लाशें भाखड़ा नहर में फेंक दीं। मृतकों की पहचान बोहा वासी गुरप्रीत सिंह और गुरप्रीत कौर के नाम से हुई है। इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला

गुरप्रीत सिंह और गुरप्रीत कौर ने परिवार के खिलाफ जाकर लिव-इन रिलेशनशिप में रहते थे। बता दें, गुरप्रीत सिंह पहले से ही पहले से शादीशुदा था और 2 बच्चों का पिता भी था. जब गुरप्रीत सिंह रविवार को अपनी प्रेमिका के साथ बोहा आया था। तभी महिला के पिता सुखपाल सिंह ने गुरप्रीत सिंह के बेटे अनमोल जोत सिंह और उसके साथी गुरविंदर सिंह, सहज प्रीत सिंह सहित एक अज्ञात व्यक्ति के साथ साजिश रची और गुरप्रीत सिंह व गुरप्रीत कौर को बहाने से खेत में बुलाया। उसके बाद तेजधार हथियारों से दोनों की हत्या कर दी।

दोनों की लाशों को आरोपियों ने बोरे में बांध कर कार में रखा और भाखड़ा नहर में फेंक दिया। भाखड़ा नहर के सरदूलगढ़ क्षेत्र से निकलते एक नाले से गुरप्रीत कौर की लाश बरामद हो गई। लेकिन अभी तक गुरप्रीत सिंह की लाश के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चला है।

पार्षद ने खोला राज

प्रेमिका के पिता सुखपाल सिंह ने घबराहट में आकर प्रेमी जोड़े की हत्या करने की जानकारी पड़ोस में रहने वाले पार्षद को बता दी थी। पार्षद को इस मामले का पता लगने के बाद उसने पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद गुरप्रीत कौर की लाश को पुलिस ने पोस्टमोर्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News