Rameshwaram Cafe Blast: रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले के दो संदिग्धों को लाया गाया बेंगलुरु, NIA अदालत में करेंगे पेश
Rameshwaram Cafe Blast: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे (Rameshwaram Cafe Blast) में हुए विस्फोट के मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) द्वारा कोलकाता से गिरफ्तार किए गए दो मुख्य आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर यहां लाया गया है।;
Rameshwaram Cafe Blast: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे (Rameshwaram Cafe Blast) में हुए विस्फोट के मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) द्वारा कोलकाता से गिरफ्तार किए गए दो मुख्य आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर यहां लाया गया है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। बता दें, दोनों आरोपियों को नियमित चिकित्सा जांच के लिए ले जाया जाएगा जिसके बाद उन्हें यहां स्थित एनआईए अदालत में पेश किया जाएगा।
शुक्रवार को भेजा था रिमांड पर
कोलकाता की एक अदालत ने विस्फोट मामले में दोनों आरोपियों को शुक्रवार को तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा था और एनआईए को उन्हें कर्नाटक की राजधानी लाने की अनुमति दी थी। एनआई ने आरोपियों मुसव्विर हुसैन शाजिब और ए मथीन अहमद ताहा को यहां रामेश्वरम कैफे में एक मार्च को हुए विस्फोट में उनकी कथित भूमिका के लिए कोलकाता से गिरफ्तार किया था। इस विस्फोट में 10 लोग घायल हो गए थे। एनआईए के अनुसार, शाजिब ने कैफे में विस्फोटक रखा था और ताहा विस्फोट की योजना बनाने और उसे अंजाम देने का मुख्य साजिशकर्ता है।
दोनों आरोपियों पर थी इनाम की घोषणा
एनआईए ने पिछले महीने इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी में मददगार साबित होने वाली सूचना देने वाले को 10-10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। बेंगलुरु में ब्रुकफील्ड के आईटीपीएल रोड स्थित कैफे में एक मार्च को विस्फोट हुआ था और तीन मार्च को एनआईए ने इस मामले की जांच का जिम्मा संभाल लिया था।