सेना ने बना ली आतंकियों की सूची, और किया यह नया ऐलान, सुनकर मचेगा आतंकियों में हडकम्प
घाटी में सेना ने कश्मीर में 22 आतंकियों की हिट लिस्ट तैयार कर ली है. जिसमें से कल एक आतंकी को सेना ने ढेर कर दिया. अब कुल 21 बचे हैं. इस लिस्ट के जारी होने का बाद आतंकियों में दहशत का माहौल पैदा होगा.
सेना ने 22 आतंकियों की हिट लिस्ट तैयार कर आतंकियों को एक संदेश दिया है. अब तुम्हारी खैर नहीं है. इसके बाद एक और सबसे बड़ा काम किया है. जिसके मुताबिक़ अब आतंकियों को मारने के बाद शव अब परिजनों को नहीं सौंपा जाएगा, उन्हें दफन कर दिया जाएगा. यह खबर सुनकर जो युवा अपने को मरने के बाद भी कश्मीर का सबसे चहेता आदमी मान लेते थे. अब इस आदेश को सुनकर उनकी रूह काँप उठेगी.
बता दें कि जब से जम्मू कश्मीर में पीडीपी के महबूबा सरकार गिरी है तबसे राज्यपाल एनएन वोहरा राज्य में एक अच्छी सरकार देने के प्रयास में लगे हुए है. बीजेपी भी अपनी खोई प्रतिष्ठा वापस पाने के लिए हर संभव काम करेगी.
देखें सूची