बीजेपी पीडीपी आमने सामने, बीजेपी झुकी होगा दो मंत्रियों का इस्तीफा

कठुआ मामले पर भारतीय जनता पार्टी को फिर मुंह की खानी पड़ी जब जिद पर अड़ी पीडीपी के सामने झुक गई.

Update: 2018-04-14 05:47 GMT

जम्मू कश्मीर के कठुआ में 8 वर्षीय नाबालिग के रेप मामले में एक भारतीय जनता पार्टी को माहौल देखते हुए पीडीपी के सामने फिर नतमस्तक होना पड़ा. बीजेपी अब अपने उन दोनों मंत्रियों से इस्तीफा लेगी जिन्होंने उस दिन रैली में भाग लिया था.


यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और जम्मू कश्मीर के प्रभारी राम माधव ने दी. उन्होंने कहा कि हमने एक बैठक ताजा घटनाक्रम पर बुलाई जिसके अनुसार दो मंत्रियों से इस्तीफा दिलाया जाएगा. ताकि यह विरोधाभास समाप्त हो और जनता में एक अच्छे शासन का संदेश जाय. 


कठुआ घटना को लकर पूरे देश में ठीक उसी तरह गर्मी बनी हुई है जिस तरह निर्भया केस को लेकर पूरे देश में उबाल बना हुआ था. इसलिए बीजेपी ने बड़ी सोच समझकर यह कदम उठाया है ताकि समाज में बन रही हंसी न हो और एक जिम्मेदार सरकार बनने का संदेश आम जनता तक जाय. 


पीडीपी ने कल एक बैठक बुलाकर गठवंधन तोड़ने तक की धमकी दे दी थी. पीडीपी में इस बारे में बड़ी जोरदार मांग उठी थी. जिसके चलते सीएम महबूबा ने अपने सभी विधयाको की कल एक मीटिंग भी बुलाई थी. 

Similar News