जम्मू कश्मीर में दो आतंकी हमले, दो पुलिसकर्मी शहीद और दस सीआरपीएफ के जवान घायल

जम्मू कश्मीर में दो जगह आतंकी हमला किया है. जिसमें दो पुलिस कर्मी शहीद हो गये जबकि दस सीआरपीएफ के जवान घायल है.;

Update: 2018-06-12 03:29 GMT
जम्मू कश्मीर में दो जगह आतंकी हमला किया है. जिसमें दो पुलिस कर्मी शहीद हो गये जबकि दस सीआरपीएफ के जवान घायल है. दक्षिण कश्‍मीर में दो अलग-अलग जगह हुए आतंकी हमलों में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए जबकि दस सीआरपीएफ के जवान घायल हो गए. घायलों को जिला अस्‍पताल में भर्ती करा दिया गया है. आतंकी अपने साथ हथियार भी लूटकर ले गए हैं. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार आतंकियों ने पहला हमला दक्षिण कश्‍मीर के पुलवामा जिले में किया. पुलवामा में आतंकियों ने अदालत परिसर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी. इस हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए. बताया जाता है कि हमले के बाद आतंकी पुलिसकर्मियों की राइफल भी अपने साथ ले गए हैं.


वहीं दूसरा हमला अनंतनाग में हुआ. अनंतनाग में आतंकियों ने सीआरपीएफ के शिविर पर ग्रेनेड से हमला कर दिया. इस हमले में दस सीआरपीएफ के जवान घायल हो गए. घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है. आतंकियों को पकड़ने के लिए कई इलाकों में छाापेमारी जारी है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है.

बता दें जब से आतंकियों पर सख्त कार्यवाही में रमजान में थोड़ी ढिलाई कर दी गई थी. लेकिन आतंकी अपनी हमलावर निति से बाज नहीं आये है. रोज कहीं न खिन घटना को अंजाम देते है. 

Similar News