जब PM मोदी ने हाथ पोछकर जेब में रखा टिशू पेपर, वीडियो वायरल

वीडियो हुआ वायरल, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथ पोछकर कुर्ते की जेब में रखा टिशू पेपर, फिर...

Update: 2017-10-02 07:30 GMT

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता को लेकर हमेशा से काफी गंभीर रहे हैं। पीएम मोदी शुरू से ही लोगों को 'स्वच्छ भारत' बनाने के लिए जागरुक करने का प्रयास करते रहे हैं। तीन साल पहले उन्होंने गांधी जयंती के ही दिन 'स्वच्छ भारत अभियान' भी लॉन्च किया। वो सफाई को लेकर कई बार देश से अपील कर चुके हैं।

वह लोगों को स्वच्छता का महत्व समझाने का कोई भी अवसर नहीं छोड़ते और वह खुद भी स्वच्छता का पूरा ख्याल रखते हैं। इसी का एक उदाहरण रावण दहन के मौके पर देखने को मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वारयल हो रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छता के प्रति प्रेम साफ नजर आ रहा है। वीडियो में प्रधानमंत्री ने जो किया वो लोगों के लिए प्रेरणादायक है।

दरअशल पीएम मोदी शनिवार को दशहरे के दिन रावण दहन के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंचे थे। यहां आरती के बाद जब उन्होंने अपने हाथों को टिशू पेपर से साफ किया। प्रधानमंत्री जहां खड़े थे वहां आस पास कोई डस्टबिन नहीं था। इसलिए पीएम मोदी ने इस्तेमाल किया हुआ टिशू पेपर अपनी जेब में ही रख लिया। आप भी देखें वीडियो

Similar News