Elon Musk India Visit: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क पहली बार आएंगे भारत, PM मोदी से करेंगे मुलाकात, हो सकता है बड़ा ऐलान

Elon Musk India Visit: एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 22 अप्रैल से शुरू हो रहे सप्‍ताह में टेस्ला के सीईओ एलन मस्‍क भारत दौरे पर आ सकते हैं।;

Update: 2024-04-10 16:25 GMT

Elon Musk India Visit: टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क इसी महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने भारत आ सकते हैं। इस दौरान वो अपनी मेगा निवेश योजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं। ईवी अपनाने की रणनीति को भारत काफी आगे ले जा रहा है। हालांकि, टेक अरबपति या उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी की ओर से मस्क की भारत यात्रा की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बुधवार को बताया कि मस्क 22 अप्रैल के आस पास नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मिल सकते हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि एक्स के मालिक के साथ टेस्ला के शीर्ष अधिकारी भी आएंगे। इस दौरान मस्क देश में संभावित 2-3 बिलियन डॉलर के विनिर्माण संयंत्र की स्थापना के बारे में घोषणा कर सकते हैं। इससे पहले मस्क ने कहा था कि भारत में टेस्ला का प्रवेश एक प्राकृतिक प्रगति होगी। कंपनी कथित तौर पर कारखाने के लिए जमीन तलाश रही है।

टेस्ला के सीईओ ने कहा, "सभी वाहन इलेक्ट्रिक हो जाएंगे और यह सिर्फ समय की बात है।" एक्स मालिक के अनुसार, अन्य देशों की तरह, जिन्होंने ईवी को अपनाया है, भारत में भी अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक कारें होनी चाहिए। बाताया जा रहा है कि टेस्ला के एजेंडे में जमीन के लिए गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु शीर्ष पर है। पिछले साल अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान, पीएम मोदी ने टेक अरबपति को देश में ई-मोबिलिटी क्षेत्र में निवेश के अवसर तलाशने के लिए आमंत्रित किया था।

बता दें कि जून 2023 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमरीका की यात्रा पर गए थे, तो वहां उनकी मुलाकात एलन मस्क से से हुई थी। वहीं टेस्ला कंपनी की तरफ से पिछले जुलाई 2023 में कहा गया था कि वह 24,000 डॉलर की कीमत वाली ईवी का उत्पादन करने के लिए भारत में एक कारखाना बनाने में रुचि रखती है।

Tags:    

Similar News