देखें वीडियो: अनौखी शादी जमीन से 300 फीट ऊपर हुई शादी

Update: 2016-08-01 07:54 GMT
अपनी शादी को हर कोई यादगार बनाना चाहता है और इसके लिए नए-नए तरीके अपनाए जाते हैं। इसी तर्ज पर महाराष्ट्र के कोल्हापुर में रहने वाले एक शख्स ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए हवा में लटकते हुए शादी की। दुल्हा-दुल्हन के साथ पंडित जी को भी हवा में ही लटकना पड़ा।


दरअसल महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 34 साल के जयदीप वाधवा ने 28 साल की रेश्मा से शादी की। इस शादी को यादगार बनाने के लिए दूल्हा-दुल्हन ने हवा में सात फेरे लिए और इसके लिए पंडित जी भी हवा में झूल रहे थे। जयदीप और रेश्मा ने जमीन से करीब 300 फीट (90 मीटर) की ऊंचाई पर एक दूसरे को वरमाला पहनाई।

Full View

दुल्हे ने बताया
दुल्हे ने बताया, "मैं अपनी शादी कुछ अलग तरीके से करना चाहता था और उसने इस बारे में अपने ग्रुप के लोगों को बताया। क्लब के लोगों ने काफी तलाश के बाद इस जगह पर शादी कराने की सलाह दी। दरअसल इसके पीछे यही भी एक वजह रही कि 17 साल पहले मैने भी अपने पर्वतारोहण की शुरुआत यहीं से की थी। शादी के बंधन में बंधा यह कपल ट्रैकिंग का बड़े शौकीन है। बल्कि दोनों की मुलाकात भी ट्रैकिंग के दौरान ही हुई थी और प्यार हो गया। और इसी शौक ने दोनों को शादी के बंधन में भी बांधा। हवा में सात फेरे लेते वक्त दुल्हा-दुल्हन और पंडित जी की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया था। गहरी खाई के ऊपर रोपवे पर शादी करना भला किसी जोखिम से कम थोड़े ही थी। शादी में हिस्सा लेने वाले लोग भी इस दौरान वहां मौजूद रहे।

Similar News