इंडिया में रात भर घूमते रहे 8 शेर एक गाँव में, देखें वीडियो

Update: 2016-07-13 07:18 GMT

गुजरात के जूनागढ़ जिले में एक गाँव में रात भर 8 शेर घूमते रहे. यह खबर जब गाँव बालों को लगी तो गाँव में सन्नाटा फ़ैल गया है लोग अपने अपने दरवाजे बंद कर घर में कैद हो गये है. कुछ लोंगों ने ये वीडियो बनाकर वॉट्सऐप पर शेयर किया किया.



यह गांव अहमदाबाद से 300 किमी दूर जूनागढ़ के पास है और गिर नेशनल पार्क से सटा हुआ है। बता दें कि गिर दुनिया में शेरों के लिए जाना जाता है. मंगलवार की रात 8 शेर आराम से गांव में घूमते दिखे. इनमें दो शावक भी शामिल थे. ये आराम से फोर लेन सड़क पर घूमत दिखे. किसी शख्स ने इनका वीडियो बना लिया. धीरे-धीरे यह वॉट्सऐप पर शेयर होने लगा. खबर मिलते ही गांव में तनाव सा फैल गया. लोगों ने घरों के दरवाजे लगा लिए.

Similar News