क्या आप बाथरूम में मोवाइल ले जाते है?

इस खबर को जरुर पढ़ें;

Update: 2017-05-05 17:25 GMT

नई दिल्लीः आज के समय में खासतौर से युवा मोबाइल के बिना रह नहीं पाते. ऐसे में वे नहाने जा रहे हो या टॉयलेट मोबाइल अपने साथ ही रखते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं मोबाइल को बाथरूम में ले जाकर आप बीमारियों को बुलावा दे रहे हैं.


जानिए, बाथरूम में मोबाइल ले जाने से आपको क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं.यूं तो अखबार की जगह मोबाइल ने ले ही ली है लेकिन मोबाइल बाथरूम में ले जाने से आपको मोबाइल पॉट में गिरने का डर भी बना रहता है.


इसमें कोई शक नहीं बाथरूम ऐसी जगह है जहां बहुत से कीटाणु और बैक्टीरिया होते हैं जो हमें बीमार कर सकते हैं. ऐसे में मोबाइल में जर्म्स लगने का डर रहता है.बाथरूम में आप जिस-जिस चीज को छूते हैं उसमें कीटाणु लगे होते हैं.


बेशक आप हाथ तो धो लेते हैं लेकिन मोबाइल को नहीं धो पाते.ऐसे में आप मोबाइल को बाथरूम में ले जानें से बचें नहीं तो इससे आपको कई तरह के इंफेक्शन हो सकते हैं.

Similar News