एक ही लडकी के साथ दिखे कुमार विश्वास, केजरीवाल, मनीष, सच जानकर खिसक जायेगी पैरों तले जमीन

Update: 2017-05-14 16:11 GMT
सोशल मीडिया पर रोजाना ढेरों झूठ वायरल होते हैं. लेकिन कुछ ग़लीच लोग ऐसे हैं जो हदें पार कर जाते हैं. पॉलिटिकल प्रतिद्वंद्वियों पर सब लोग हमले करते हैं, पर इस स्तर पर तो मत उतरो भाई !

हाल में कुछ तस्वीरें खूब शेयर की गईं, उनकी ओर से जिन्हें सोशल मीडिया पर सामूहिक रूप से 'भक्त' कहा जाता है. इसमें AAP के टॉप थ्री नेता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और कुमार विश्वास एक ही लड़की के साथ अलग-अलग तस्वीरों पर मौजूद हैं. तीनों के साथ यह लड़की उनके करीब बैठी हुई है. इसे शेयर करते हुए बीजेपी समर्थकों ने इसे तीनों नेताओं के 'कैरेक्टर' से जोड़ दिया. यह घटना एक साल पुरानी है. जब सोशल मिडिया पर वाइरल हुई थी.

कुछ ने 'राशन कार्ड' का जिक्र किया, कुछ इसे केजरीवाल की अलग किस्म की 'विपश्यना' बताने लगे. केजरीवाल विरोधी इसे बिना सोचे-समझे शेयर करने लगे. किसी ने ये जानने की कोशिश नहीं की कि ये लड़की कौन है? किसी ने नहीं सोचा कि जिस तरीके से इसे पेश किया जा रहा है, उससे इस लड़की और उसके परिवार पर क्या असर पड़ेगा?

ये लड़की है कौन?

सब जानते हैं कि कुमार विश्वास और मनीष सिसोदिया बचपन के मित्र हैं. दोनों पिलखुआ के एक स्कूल में साथ-साथ पढ़े. बचपन के दोस्त जवानी के राज़दार बने. मनीष एक चैनल में नौकरी करने लगे, कुमार कवि हो गए और कॉलेज में पढ़ाने लगे. फिर अन्ना मूवमेंट हुआ तो मनीष ने कुमार विश्वास को भी इससे जोड़ लिया. मनीष ही उन्हें पार्टी में लेकर आए.

ये सब बातें आप जानते हैं. लेकिन कुमार विश्वास और मनीष सिसोदिया का एक और दोस्त था. रऊफ सैफी. रऊफ भी इन दोनों के बचपन के दोस्त हैं. ऊपर की तस्वीरों में जो लड़की दिख रही है, वो इन्हीं रऊफ सैफी की बिटिया है. नाम है निदा सैफी.

इसलिए सिसोदिया और कुमार विश्वास निदा को भतीजी मानते हैं. AAP से जुड़े एक सूत्र ने पुष्टि की कि रऊफ, मनीष और कुमार के पारिवारिक संबंध हैं. सूत्र ने ये भी बताया कि 2014 लोकसभा चुनाव में जब कुमार विश्वास अमेठी चुनाव लड़ने गए थे, तो रऊफ सैफी भी नौकरी छोड़कर उनके साथ चुनाव कैंपेन पर निकल गए थे.

Similar News