Source : दीपा पांडे(Hocalwire.com)
आधुनिक टेक्नोलॉजी ने हमारे जीवन को आसान बना दिया है इन्ही में एक टेक्नोलॉजी है "एटीएम "I एटीएम यानि ऑटोमेटेड टेलर मशीन एक कम्प्यूटरीकृत मशीन है जो ग्राहक को शाखा में जाए बगैर नकदी आहरण/जमा करने तथा अन्य वित्तीय लेन-देन सम्पन्न करने की सुविधा प्रदान करती हैI यूँ तोह एटीएम आजकल हर जगह मिल जाता हैI मार्च 2013 तक के आंकड़े बताते हैं की भारत में लगभग 102343 एटीएम हैंI इन्ही एटीएम में एक अनोखा एटीएम है "तैरता हुआ एटीएम"I
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा देश का पहला तैरता हुआ एटीएम कोच्चि में 9 फरवरी 2004 को लांच किया गया थाI यह एटीएम केरला शिपिंग एन्ड इनलैंड नेविगेशन कारपोरेशन के झंकार नाम की स्टीमर में लगाया गया हैI यह नौका एशिया के सबसे घनी आवादी वाले क्षेत्र एर्नाकुलम और व्यापीन के बीच चलती हैI इस एटीएम की शुरुआत अशोक के किनी ने की थीI