अजब गजब! 4 पैर वाले मुर्गे को देखा है कभी

Update: 2016-07-21 09:15 GMT
उत्तर प्रदेश: हापुड़ के मीनाक्षी रोड स्थित एक मुर्गा-मीट की दुकान पर एक मुर्गा अपनी चार टांगों के कारण क्षेत्र में कौतूहल का विषय बना हुआ है। दिल्ली की मंडी से लाया गया मुर्गा को जमा भीड़ में कोई उसे भगवान का रूप बता रहा है तो कोई 'करामाती' कहकर इस्लाम से जोड़कर देख रहा है।

कुछ लोगों ने तो इस अनोखे मुर्गे को पाने के लिए इसकी बोली तक लगानी शुरू कर दी है। हैरानी तो तब हुई जब एक बोली दाता ने इस मुर्गे को पाने के लिए चार हजार रुपए तक की बोली लगा दी। मुर्गे का मालिक मोहम्मद कासिम और मोहसीन ने इस मुर्गे को नहीं बेचा।

Similar News