इस लडकी ने हरियाणवी डांसर सपना को भी कर दिया फेल, देखें डांस का वीडियो

Update: 2017-03-25 15:47 GMT

सपना चौधरी की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढती ही जा रही है. उनका डांस देखने के लिए लोग पागल हुए रहते हैं.अगर किसी को पता चल जाए कि आज सपना का डांस है तो लोग दिन-रात की परवाह किये बगैर चले जाते हैं.

हरियाणा के गानों और डांस की आजकल हर जगह माँग बढ़ रही है. आजकल हरियाणा के आस-पास होने वाली किसी भी शादी में हरियाणवी गाने ना बजे ऐसा हो ही नहीं सकता है. आजकल किसी भी कार्यक्रम में सपना का डांस ना हो तो कुछ अधुरा-अधुरा सा लगता है.

सपना हर कार्यक्रम में हिस्सा तो नहीं ले सकती है न, इसलिए आजकल उसके जैसी कई और डांसर आ गयी है.आज हम आपको एक 17 साल की एक लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देखकर आपको सपना के डांस की याद आ जाएगी. इस लड़की का डांस कई बार सपना से भी बेहतर है. यह जिस जोश से डांस कर रही है, उसे देखकर यह कहा जा सकता है कि आने वाले समय में यह सपना से आगे निकल जाएगी.

Full View

Similar News