बिना कपड़ों वाली लड़की की तरह दिखने वाला अजीबोगरीब फल, जानें क्या है हकीकत
थाईलैंड: इन दिनों सोशल मीडिया पर बिना कपड़ों वाली लड़की की तरह दिखने वाला अजीबोगरीब फल की तस्वीरें वायरल हो रही है। ये फल इन दिनों फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर हॉट टॉपिक बना हुआ है। क्या है पूरा मामला, पढ़े पूरी खबर।
दरअशल थाईलैंड में एक पेड़ पर बिना कपड़ों वाली लड़की की शक्ल में फल उगने का मामला सामने आया है। जिसे कोई सच मानता है तो कोई फेक, हम बताते है क्या है पूरा मामला, जिसे पढ़कर अाप सब शॉक्ड हो जाएंगें।
जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर इसकी फोटो सामने आने के बाद लोग इस पर विवाद कर रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कई लोग इस पेड़ को पवित्र मानते हैं और उनका कहना है कि ये नैरिफन का फल है।
बता दें कि इस फोटो को देखकर कई लोग शॉक्ड हो गए हैं और इस पर विश्वास नहीं कर रहे हैं। हालांकि, नैरिफन नाम के पेड़ को बौद्ध धर्म में पवित्र माना जाता है। इसके बारे में पहले से ये कहा जाता रहा है कि ये फल महिला की बॉडी जैसा उगता है।
थाईलैंड की मान्यताओं के अनुसार, भगवान ने हिमाफन नाम के जंगल में इस पेड़ को लगाया था, ताकि वह उनकी पत्नी की रक्षा कर सके। एेसा कहा जाता है कि सिंगुरी बौद्ध मंदिर के पास ऐसे कई पेड़ हैं। बताया जा रहा है कि इस मंदिर में पहले से नैरिफन के फल जैसी कई आकृतियां रखी हुई हैं। हालांकि, इस फोटो को कई लोग फेक बता रहे हैं। उनका कहना है कि यह सच नहीं हो सकता।
इस फल को देखकर कुछ लोगों का कहना है कि ये किसी शैतानी दिमाग की उपज है जिसने कंप्यूटर की मदद से तस्वीर तैयार की है। इसलिए फल की प्रामाणिकता को लेकर कुछ निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता।