9 साल की बच्ची देख रही थी आपत्तिजनक वीडियो, टीचर के उड़े होश , और फिर जो हुआ सो!

आप भी चौंक जायेंगे;

Update: 2017-06-08 13:28 GMT
आज हम आपको एक चौकाने वाला मामला बताने जा रहे है. जिसमे टेक्सास के एक प्राइमरी स्कूल में शिक्षक द्वारा 9 साल की बच्ची को आई पेड़ में पोर्न देखते हुए पकड़ा था. जिसके बाद उस बच्चों ने जो कारण बताया. वह चौकाने वाला था.


दरअसल जैसे ही शिक्षक ने आई पेड को देखा उसकी सर्च हिस्ट्री में कई बार पोर्न के बारे में सर्च किया गया था. इस बारे में बच्ची ने बताया की वह और उसकी दोस्त ये जानना चाहते थे के उसका एक रिश्तेदार उसके साथ जो भी करता है, वह आखिर है क्या?


इस बच्ची के घर में रहने वाला उसका रिश्तेदार 31 साल का एन्थोनी गेरे बच्ची को 7 साल की उम्र से सेक्सुअली एब्यूज करता था. उसने बच्ची की बड़ी बहन के साथ भी यही सब किया था, जैसे ही स्कूल टीचर को इस मामले का पता चला उसने तुरंत पुलिस को इन्फॉर्म किया. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर मामला दर्ज़ कर लिया है.

Similar News