देखें वीडियो! अजगर-बकरी के बीच 40 मिनट का संघर्ष और फिर...

Update: 2016-07-15 07:51 GMT
बहराइच: उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के कतर्नियाघाट स्‍थित वनक्षेत्र में गुरुवार को एक अजगर ने बकरी को पूरी तरह से अपनी पकड़ में जकड़ लिया। जान बचाने के लिए बकरी अजगर से संघर्ष करती रही। मैदान में घास चर रही बकरी को अजगर ने निवाला बनाने की कोशिश की। लेकिन बकरी ने हार नहीं मानी और 40 मिनट तक अपनी जान बचाने के लिए अजगर से संघर्ष करती रही।

दरअशल ये पूरी घटना कतर्नियाघाट फारेस्ट रेंज से सटे घोसियाना गांव के पास स्थित चारागाह पर इलाके के एक ग्रामीण मंगरु पुत्र बहराइची की बकरी जंगल में घास चर रही थी तभी अचानक जंगल की झाड़ियों से निकले एक विकराल अजगर सांप ने बकरी को बुरी तरह लपेट लिया। जिससे बकरी अजगर के चंगुल में कैद होकर बुरी तरह चीखने और छटपटाने लगी तभी बकरी की चीख सुनकर पास में खेल रहे बच्चों के कान में चीख सुनाई पड़ी तो मौके पर अजगर के कब्जे में फंसी बकरी को देख सभी अवाक रह गए। लेकिन कुदरत को आज उसकी मौत मंजूर नहीं थी शायद इसीलिए आज एक बेजुबान मौत की गिरफ्त में आने के बावजूद कुदरत ने उसकी जान बक्श दी।

देखें वीडियो-

Full View

मौके पर पहुंचे लोगों ने पहले तो शोर-मचाकर अजगर को भगाने की कोशिश की, लेकिन अजगर नहीं भागा। इस दौरान कुछ लोगों ने लाठी-डंडे और पेड़ की टहनी से अजगर को पीटने लगे, इसके बाद अजगर जंगल की ओर भाग निकला।

Similar News