इस दुष्ट महिला को पहचानने में मदद करें, जिसने इस बुजुर्ग को बुरी तरह पीटा देखें वीडियो

Update: 2017-03-31 07:19 GMT

आज के बदलते परिवेश में हम उन्ही को बेइज्जत करने पर उतारू है जिन्होंने अपने खून पसीना की एक एक बूंद से हमारा बचपन सींचा था. कि जब हम बुढ़ापे में प्रवेश करेंगे तो हमारा सहारा बनेगा. हालाँकि इस वीडियो में इस बुजुर्ग को पीटने वाले से रिश्ता नहीं पता चल पाया है. ना ही इस वीडियो की किसी भी तरह की हम जिम्मेदारी लेते है.


लेकिन यह वीडियो सोशल मिडिया पर वाइरल हो रहा है, मेरा आप सबसे एक निवेदन है कि इस वीडियो को इतना शेयर कर दो ताकि इस तरह की हरकत किसी और बुजुर्ग के साथ ना हो. पहले भी आप ने हमारा साथ दिया तो दी लोगों के खिलाफ कार्यवाही हो चुकी है. इस महिला ने जिस तरह पिटाई की है उससे लगता है कहाँ बचे रहा गये इस हिम्मती बुजुर्ग के प्राण. बगल में बैठे लोग इस तरह देखते रहे क्या यह भी तो अपराध की श्रेणी में ही आता होगा. धिक्कार है ऐसे लोंगों पर?





Full View

Similar News