अनोखा! है ये फूल, अजान की आवाज सुन खिल उठता है
This flower is unique, it bloom sounds of Ajan;
नई दिल्ली: क्या आपने कभी फूल को खिलते देखा है? अगर देखा भी होगा तो ठीक है, लेकिन इस फूल को आपने पहले कभी नहीं देखा होगा जो आजान की आवाज सुन कर खिलता है।
दरअसल, अज़रबैजान में एक ऐसा ही फूल देखने को मिला है जो की अजान के शब्द सुनकर स्वयं ही खिल उठता है। अज़रबैजान के एक शख्स ने अपने घर पर काफी फूल लगाए हुए हैं और उन्हीं में से एक है यह पीले रंग का फूल।
इसके बारे में कहा जा रहा है कि यह फूल पांच समय अदा की जाने वाली अजान के समय ही खिल उठता है। इस फूल का वीडियो भी आजकल इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।