नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन एक्टर रजाक खान का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. ये अभिनेता हैलो ब्रदर, हंगामा और हेरा फेरी सहित कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं. फिल्मों कॉमेडी के लिए ये अभिनेता जाने जाते हैं.
1999 में आई फिल्म बादशाह में अपने रोल मानिकचंद से सुर्खियों में आए थे. रज्जाक खान ने 1993 में फिल्म 'रूप की रानी चोरों का राजा' से बॉलीवुड में कदम रखा था. ये फिल्म दर्शकों ने काफी पसंद की थी जिसमें श्रीदेवी और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में थे.
इसके अलावा रज्जाक खान फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी', 'मोहरा', 'प्यार किया तो डरना क्या', 'हसीना मान जाएगी', 'बादशाह', 'हर दिल जो प्यार करेगा' जैसी फिल्मों में नजर आए थे. रज्जाक खान की आखिरी फिल्म 2014 में आई एक्शन-जैक्शन थी.