सलमान खान स्टारर फिल्म 'ट्यूबलाइट' का टीजर रिलीज, यहां देखिए...
Tubelight | Official Teaser | Salman Khan;
नई दिल्ली : सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ट्यूबलाइट' का टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म की कहानी 1962 में हुई भारत-चीन की लड़ाई के इर्द-गिर्द है.
टीज़र में सलमान खान एक दब्बू किस्म के लड़के के किरदार में नजर आ रहे हैं. जो बेहद सीधा और मासूम दिख रहा है. सोहेल खान एक सीन में फौजी की वर्दी में नजर आते हैं औऱ सलमान खान उनसे लिपट कर रोते हैं. टीजर देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि फिल्म में इमोशन की भरमार होने वाली है.
फिल्म 'ट्यूबलाइट' में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान, सोहेल खान और चाइनीज एक्ट्रेस झू झू लीड रोल में हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर सलमा खान और सलमान खान हैं.इस फिल्म को बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं.
यहां देखें फिल्म का टीजर:-