सोहा अली खान पर 420 मामले में FIR दर्ज, लगा ये आरोप

420 cases files on Soha Ali Khan

Update: 2017-04-30 07:22 GMT
चंडीगढ़ : नवाब मंसूर अली खान पटौदी की बेटी व फिल्म अभिनेत्री सोहा अली खान के खिलाफ हरियाणा के लोकायुक्त जस्टिस एनके अग्रवाल ने फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनाने के मामले में एफआइआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

लोकायुक्त के इन आदेशों से सोहा अली खान की मुश्किलें बढ़ गई। सोहा अली खान ने 18 साल एक माह की उम्र में यह शस्त्र लाइसेंस बनवाया था, जबकि उनकी पात्रता 21 साल की उम्र में बनती थी।

जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि इसी राइफल से सोहा के पिता द्वारा काले हिरण का शिकार 5 जून 2005 को कर दिया गया। तब इस राइफल को जब्त कर लिया गया था, लेकिन लाइसेंस पर यह दर्शाया नहीं गया था।

लोकायुक्त के रजिस्ट्रार ने पूरे मामले की जांच और सुनवाई के बाद इसी माह के दूसरे सप्ताह में लोकायुक्त को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। 20 अप्रैल को मामले की सुनवाई करते हुए लोकायुक्त जस्टिस एनके अग्रवाल ने गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर, गुरुग्राम के डीसी, झज्जर के एसपी और झज्जर के डीसी समेत पांच लोगों को अपना पक्ष रखने और 24 जुलाई से पहले रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए थे।


Similar News