ट्विटर पर 'बैन' अभिजीत ने की वापसी, देश के खिलाफ बोलने वालों पर दिया बयान
Abhijit Returns on Twitter;
नई दिल्ली : ट्विटर पर अकांउट सस्पेंड होने के बाद सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य एक बार फिर नये अकाउंट(@singerabhijeet) के साथ सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर वापस आ गए हैं। उन्होंने एक धमाकेदार विडियो से एंट्री की है। इसमें उन्होंने वंदे मातरम् बोलकर शुरुआत की है।
#VandeMatram
— Abhijeet (@singerabhijeet) May 29, 2017
🙏 I am back 🙏#Antinationals can't stop my voice,
salute to #IndianArmy.
this is my new twitter account..rests r fake pic.twitter.com/MMWiFBKa9d
बता दें कि महिला पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कई ट्विटर यूजर्स ने उनके अकाउंट को रिपोर्ट किया था, जिसके बाद इसे सस्पेंड कर दिया गया था। अभिजीत भट्टाचार्य विडियो में कहा कि, 'उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। मैं उन आवाजों के खिलाफ हूं जो देश के खिलाफ नारा लगाते हैं, जो इंडियन आर्मी के खिलाफ नारा लगाते हैं।
आप सब, हम सब एक साथ हैं। मैंने मेरा यह ट्विटर अभी शुरू किया है। जब तक मेरा वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट फिर से ऐक्टिव नहीं होता है, तब तक आप लोग मुझे सिर्फ इसी ट्विटर अकाउंट पर फॉलो कीजिए। बाकी सब फेक हैं। मुझे नुकसान पहुंचा रहे हैं। बोलिए, जय हिंद। भारत माता की जय। वंदे मातरम्। आई एम बैक। देश के खिलाफ आवाज उठाने वालों का सफाया हम सब मिलकर करेंगे। भारत माता की जय। वंदे मातरम्।'
कुछ दिन पहले अभिजीत ने शहला राशिद के खिलाफ BJP नेताओं के सेक्स रैकिट चलाने संबंधित ट्वीट्स का जवाब देते हुए उनके चरित्र पर सवाल उठाया था। अभिजीत ने बाद में कहा था कि उनको अपने ट्वीट्स पर अफसोस नहीं है। सिंगर सोनू निगम और रामगोपाल वर्मा ने भी अभिजीत का समर्थन किया था।