अजान विवाद पर सिंगर सोनू निगम ने किया ट्वीट, दी ये नसीहत और फिर मचा हडकंप!
मुंबई: बॉलीवुड पाश्र्व गायक सोनू निगम, जो धार्मिक उपदेशों के लिए लाउड स्पीकर के इस्तेमाल पर सवाल उठाने की वजह से विवादों में घिर गए थे. उनका कहना है कि लोगों को अब उस पर बात करना बंद कर आगे बढ़ना चाहिए. गायक ने ट्विटर पर लिखा कि मामले को अब और तूल देने की जरूरत नहीं है.
Guys, in favour of me and in opposition, let's agree to agree and disagree. No need to fuel this anymore. Look ahead and move on. Prayers
— Sonu Nigam (@sonunigam) April 25, 2017
सोनू निगम ने ट्वीट किया, 'दोस्तों, मेरे पक्ष या विपक्ष में, सहमति या असहमति में. मामले को और तूल देने की जरूरत नहीं है. भविष्य की ओर देखें और आगे बढ़ें. दुआएं ..' गायक ने सिलसिलेवार ट्वीट में धार्मिक उपदेशों के लिए लाउड स्पीकरों के इस्तेमाल को गुंडागर्दी करार दिया था जिसके बाद कोलकता के मौलवी ने उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया था. सोनू ने हाल ही में अजान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया था.
One day u'll all know, whtever I do wth my hair, is 2 wake up ppl from a slumber.
— Sonu Nigam (@sonunigam) June 18, 2010
उन्होंने कहा था, 'मैंने केवल लाउडस्पीकरों के खिलाफ बोला है. अपनी राय रखने का हर किसी को अधिकार है. मुझे मेरी राय रखने का अधिकार है और इसका गलत अर्थ नहीं लगाया जाना चाहिए. लाउडस्पीकर जरूरत नहीं हैं, वह किसी भी धर्म का हिस्सा नहीं हैं. 'गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिये कि किसी भी धर्मस्थल पर की जाने वाली प्रार्थनाओं से दूसरों को परेशानी नही हो.