विवादों में 'इंदु सरकार', कांग्रेसी नेता ने मधुर भंडारकर के खिलाफ़ जारी किया भड़काऊ पोस्टर

कांग्रेस के शासनकाल में 1975 में लगाई गई इमरजेंसी की पृष्ठभूमि पर बनी बॉलीवुड डायरेक्टर मधुर भंडाकर की फिल्म ‘इंदु सरकार’ रिलीज होने के पहले ही विवादों में आ गई है।;

Update: 2017-07-05 12:34 GMT
इलाहाबाद: कांग्रेस के शासनकाल में 1975 में लगाई गई इमरजेंसी की पृष्ठभूमि पर बनी बॉलीवुड डायरेक्टर मधुर भंडाकर की फिल्म 'इंदु सरकार' रिलीज होने के पहले ही विवादों में आ गई है। यूपी के इलाहाबाद में एक कांग्रेसी नेता हसीब अहमद ने फिल्म को लेकर विवादित पोस्टर जारी किया है।
बता दे कि पोस्टर में निर्देशक मधुर भंडारकर के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की गई है। पोस्टर जारी होते ही फिल्म के निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर भी इस विवाद में कूद गए हैं। मधुर भंडारकर ने टि्वटर के जरिए इस पोस्टर पर सख्त नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने इस विवादित पोस्टर को अपने टि्वटर अकाउन्ट से शेयर किया है और इसे अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला करार दिया। उनके इस पोस्ट पर उनके समर्थक भी लगातार कमेंट कर रहे हैं, जिसमें फिल्म जगत की हस्तियां भी शामिल हैं। 
पोस्टर जारी करने वाले कांग्रेसी नेता हसीब अहमद के मुताबिक, टि्वटर पर मधुर भंडारकर के कई समर्थकों ने उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी है। इसको लेकर कांग्रेस नेता ने विधिक राय लेने और नजदीकी पुलिस स्टेशन में मामले में तहरीर देने की भी बात कही है।
'इंदु सरकार' 28 जुलाई को रिलीज हो रही है। कांग्रेस नेता हसीब अहमद के इस विवादित पोस्टर में मधुर भंडारकर के मुंह पर कालिख पोतने वाले 'योद्धा' को एक लाख का इनाम देने की बात कही गई है।यह पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है। कांग्रेस नेता ने भंडारकर पर नेहरू-गांधी परिवार को बदनाम करने का आरोप लगाया है।
वायरल हो रहे पोस्टर में एक तरफ फिल्म का आधिकारिक पोस्टर है और दूसरी तरफ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, कांग्रेस नेता संजय गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तस्वीरें लगी हैं। इस पोस्टर में मधुर भंडारकर की फोटो पर क्रॉस का निशान बनाया गया है। पोस्टर के जरिए सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाए जाने की भी मांग की गई है।
बता दे कि मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम ने CBFC के चेयरमैन पहलाज निहलानी को एक पत्र लिखा था। जिसमे में उन्होंने फिल्म 'इंदु सरकार' रिलीज़ होने से पहले ही फिल्म को देखने की मांग की है। जैसा कि फिल्म के ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म आपातकाल पर आधारित है। ऐसे में फिल्म में कहीं ऐसा न हो कि कांग्रेस नेता इंदिरा गांधी, संजय गांधी और इंडियन नेशनल कांग्रेस के बाकी बड़े नेताओं की छवि को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया हो। संजय निरूपम बस यही देखना चाहते हैं।

Similar News