B'Day Special : जानिए- अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से जुड़ी कुछ खास बातें!
शिल्पा से जुड़ी ये खास बातें नहीं जानते होंगे आप..?;
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी आज 42 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 8 जून, 1975 को मेंगलुरू, कर्नाटक में हुआ था। शिल्पा सफल एक्ट्रेस के साथ- साथ सफल बिजनेस वुमन भी हैं। महज 16 साल की उम्र में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी। शिल्पा ने हिंदी, तेलुगू, तमिल और कन्नड़ में करीब 40 फिल्मों में काम किया है। आइए आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें-
शिल्पा की पहली फिल्म 'बाजीगर' थी जिसमें शाहरुख और काजोल भी साथ नजर आए थे। यह फिल्म सफल रही थी। शिल्पा शेट्टी ने नब्बे के दशक में कई फिल्मों में काम किया। इनमें 'आग', 'मैं अनाड़ी तू खिलाड़ी' जैसी फिल्में शामिल हैं। बाद में 'धड़कन', 'रिश्ते', 'फिर मिलेंगे' जैसी फिल्मों में भी शिल्पा के काम को सराहा गया।
शिल्पा ने भारत में रिअलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 2' भी होस्ट किया है। इसके अलावा शिल्पा 'झलक दिखला जा', 'नच बलिए' जैसे डांस बेस्ड रिअलिटी टीवी शो भी जज कर चुकी हैं।
शिल्पा ने 22 नवंबर, 2009 को लंदन बेस्ड बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी कर ली। बता दें कि राज कुंद्रा तलाकशुदा थे। कविता और राज की एक बेटी भी है। वैसे, शिल्पा और राज का भी एक बेटा विवान है। शिल्पा आज भी बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस में से एक हैं, जिसके लिए शिल्पा योग का सहारा लेती हैं और अपनी योग से संबंधित वीडियो भी शेयर करती रहती हैं।
फिटनेस
शिल्पा शेट्टी अपने फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। बता दें कि शिल्पा करियर के शुरूआती दौर में इतनी खूबसूरत नहीं लगती थी जितनी की वो इंडियन, लाइफ इन अ मेट्रो और अपने में लगी हैं। शिल्पा 42 की हो गई लेकिन उनका मानना है कि उम्र उनके लिए मायने नहीं रखती। शिल्पा का कहना है, 'मैं हमेशा अपने आपको ग्रेसफुल रखने की कोशिश करती हूं। आप अपनी उम्र को नहीं रोक सकते हैं, लेकिन आप ये फैसला कर सकते हैं कि आप किसी भी उम्र में खूबसूरत और हेल्दी कैसे रह सकते हैं।
भाषा
शिल्पा को अपनी स्थानीय भाषा 'तुलु' के साथ-साथ हिंदी, इंग्लिश, कन्नड़, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगु और उर्दू भी बोलती हैं।