आखि‍र पता चल गया किसके बेटे हैं धनुष, हाईकोर्ट ने केस को किया खारिज

Update: 2017-04-21 06:54 GMT
मद्रास : साउथ के मशहूर अभिनेता धनुष के खिलाफ भरणपोषण को लेकर दायर केस पर आज मद्रास हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया है। मद्रास हाईकोर्ट ने अभिनेता धनुष के खिलाफ भरणपोषण को लेकर दायर केस को खारिज कर दिया है।

दरअशल मदुरई के एक बुजुर्ग दंपत्ति ने याचिका दाखिल कर धनुष को अपना बेटा बताते हुए भरण-पोषण भत्ते की मांग की थी। 60 साल के काथीरेसन और उनकी 55 साल की पत्नी मीनाक्षी ने यह दावा किया था की धनुष उनके जैविक पुत्र हैं। उनका कहना था कि धनुष उन्हें हर महीने 65 हजार रुपए गुजारे भत्ते के तौर पर दें। इस मामले में कोर्ट ने आज फैसला सुनाते हुए बुजुर्ग दंपत्ति के दावे को खारिज कर दिया है।
बता दें इस मामले को सुलझाने के लिए कोर्ट ने धनुष का डीएनए भी टेस्ट करवाया था। इसके बाद धनुष के बर्थमार्क भी टेस्ट किए गए थे। लेकिन अब सारे दावे गलत साबित हो चुके हैं। धनुष का असली नाम वेंकटेश प्रभु है। वह तमिल फिल्म प्रोड्यूसर कस्तूरी राजा के बेटे हैं और उनकी मां का नाम विजयलक्ष्मी है।

Similar News