सेक्स सीन से भरा 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' का ट्रेलर रिलीज़

सेंसर बोर्ड के द्वारा लिपस्टिक अंडर माय बुर्का को असंस्कारी ठहराए जाने के बाद आज उसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है...;

Update: 2017-06-28 03:29 GMT
मुंबई : सेंसर बोर्ड के द्वारा लिपस्टिक अंडर माय बुर्का को असंस्कारी ठहराए जाने के बाद आज उसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर सेक्स सीन से भरा हुआ है जिसे देखकर समझ आ जाता है कि क्यों सेंसर की ओर से इसे असंस्करी करार दिया गया.
'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' का ट्रेलर काफी बोल्ड है और इसमें फिल्म की रिलीज डेट 21 जुलाई बताई गई है. फिल्म का ट्रेलर सवाल उठाता है कि क्या लड़की के जींस पहन लेने से या लिपस्टिक लगा लेने से समाज को उस पर उंगली उठाने का मौका मिल जाता है ?
आपको बता दें कि ये फिल्म लंबे समय से सेंसर बोर्ड के साथ विवादों में फंसी रही है. सेंसर बोर्ड इस फिल्म के प्रोड्यूसर प्रकाश झा को एक चिट्ठी भेजकर इसे 'असंस्कारी' बता चुका है.
इस फिल्म की कहानी में भारत के एक छोटे शहर की पृष्ठभूमि में दिखाई गई है. कहानी का तानाबाना चार महिलाओं की जद्दोजहद पर बुना गया है. ये महिलाएं आजादी की तलाश में हैं. जो खुद को समाज के बंधनों से मुक्त करना चाहती हैं. बता दें कि यह फिल्म मुंबई फिल्म फेस्टिवल में लैंगिक समानता पर बेस्ट फिल्म के लिए ऑक्सफेम अवॉर्ड जीत चुकी है. भारत में फिल्म 21 जुलाई को रिलीज हो रही है.
देखें ट्रेलर:
Full View

Similar News