OMG... 80 साल की एक्ट्रेस को किस कर बैठा ये एक्टर, VIDEO वायरल
अब ये सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।..?;
मुंबई : राजकुमार और श्रुति हासन स्टारर फिल्म 'बहन होगी तेरी' का के ट्रेलर हाल में रिलीज किया गया है। राजकुमार परदे पर संजीदा अभिनय और चुनौतीपूर्ण करिदारों को निभाने के लिए जाने जाते हैं। राजकुमार ने हाल में अपनी फिल्म बहगन होगी तेरी के एक सीन में अनजाने में सेट पर 80 साल की बूढ़ी महिला को किस कर लिया।
दरअसल फिल्म के एक ऐसा सीन है जिसमें राजकुमार राव 80 साल की एक औरत को लिपलॉक जैसा सीन करते नजर आ रहे हैं। फिल्म में 80 साल की औरत का किरदार एक्ट्रेस कमलेश गिल प्ले कर रही हैं। इस सीन में राजकुमार उन्हें मुंह से सांस देने की कोशिश करते हैं। अब ये सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
राजकुमार को इस सीन को देने में करीब 18 बार रिटेक देने पड़े। सीन में उन्हें हंसी आ रही थी वहीं डायरेक्टर के साथ-साथ पूरी टीम ही हंस रही थी जिस वजह से राजकुमार यह सीन नहीं कर पा रहे थे।