सलमान खान ने खुद बताया, आलीशान बंगले की जगह फ्लैट में क्यों रहते हैं ?

Salman Khan will never leave his Bandra apartment for a luxurious bungalow. Here is why;

Update: 2017-06-04 07:01 GMT
Salman Khan (File Photo)
मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपने परिवार से बेहद करीब हैं। अक्सर उन्हें माता-पिता, भाई-बहनों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा जाता है। इतना ही नहीं सलमान अपने परिवार के बारे में कई मौकों पर बातें भी करते हैं। बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान का कहना है कि वह आलीशान बंगले के लिए अपने माता-पिता को नहीं छोड़ेंगे। सलमान फिल्म जगत के दिग्गज पटकथा लेखक सलीम खान और सुशीला चरक के बेटे हैं। वे परिवार के साथ लगभग 4 दशक से मुंबई के बांद्रा, बैंड स्टैंड इलाके के गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं।

बता दें कि सलमान खान और सुहेल खान बच्चो के पसंददीदा शो सा रे गा मा पा के सीजन 6 में अपनी आने वाली फिल्म ट्यूबलाइट के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। वहीं पर एक प्रतिभागी ने सलमान से पुछा कि जब वो एक आलीशान बंगला खरीद सकते हैं। तो वो बांद्रा के एक फ्लैट में क्यों रहते हैं। इस पर सलमान ने जवाब देते हुए कहा कि मुझे बंगले की बजाय फ्लैट में रहना अच्छा लगता है। क्योंकि उसी फ्लैट के ऊपर वाले हिस्से में मेरे माता पिता रहते हैं।

सलमान ने आगे कहा कि वो फ्लैट ही मेरे लिए बंगला है और उस पूरी इमारत में रहने वाले लोग हमारे परिवार की तरह है जब हम छोटे थे तो सभी बच्चे एक साथ इक्कठा हो कर उस इमारत के पार्क में खेलते थे और कभी कभी तो वहीं सो जाते थे। उस फ्लैट से हमारी बहुत सा यादें जूड़ी हैं। इसलिए वो उसे सिर्फ एक फ्लैट नहीं बल्कि अपने बचपन की यादों के घर को तौर पर देखते हैं। जिसे वो छोड़ना नहीं चाहते।

Sa Re Ga Ma Pa L'il Champs


                 

सलमान फिलहाल कैटरीना के साथ फिल्म टाइगर जिंदा है कि शूटिंग में व्यस्त है। साथ वो अपनी आने वाली फिल्म ट्यूबलाइट के प्रमोशन भी कर रहे हैं। सलमान की फिल्म ट्यूबलाइट के मौके पर रिलीज होगी।

Similar News