रिलीज हुआ Tubelight का 'नाच मेरी जान' video, सोहेल के साथ बच्‍चों की तरह नाचते नजर आ रहे सलमान खान

Tubelight 'Nach Marie Jan' video Released;

Update: 2017-06-01 13:04 GMT
नई दिल्‍ली: सलमान खान की फिल्‍म 'ट्यूबलाइट' का दूसरा गाना रिलीज हो गया है। इस फिल्‍म का पहला गाना 'रेडियो' लोगों को काफी पसंद आया जिसमें सलमान अकेले नजर आ रहे थे, लेकिन इस नए गाने 'नाच मेरी जान' में सलमान खान अकेले नहीं बल्कि भाई सोहेल खान के साथ मस्‍ती भरे अंदाज में नाचते गाते नजर आ रहे हैं।
Full View
इस गाने में इन दोनों भाईयों के बीच का प्‍यार और बंधन साफ नजर आ रहा है। गाने में सलमान खान फिर से उसी मासूमियत भरे अंदाज में नजर आ रहे हैं। गाने की शुरुआत में दोनों भाई क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। गाने के शब्‍द भी आपको दोनों भाईयों के बीच का रिश्‍ता बयां कर रहा है। इस गाने में भी मस्‍ती और भाईयों के बीच का जश्‍न नजर आ रहा है।

भाईयों का प्‍यार दिखाते इस गाने को प्रीतम ने कंपोज किया है और इसे अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है। इस फिल्‍म के टीजर से ही लोगों में फिल्‍म को लेकर काफी उत्‍साह है और सलमान खान के फैन्‍स फिल्‍म के हर इवेंट का काफी इंजॉय कर रहे हैं। 25 मई को फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे अब तक करोड़ों यू-ट्यूब हिट्स मिल चुके हैं।

हाल ही में सलमान खान ने सोशल मीडिया पर बचपन की एक तस्वीर साझा की है, इसमें वे छोटे भाई सोहेल खान के साथ नजर आ रहे हैं। सलमान ने ट्वीट किया, "बंधू @sohailkhanofficial और कैप्टन का भाईहुड।" बता दें, सलमान ने यह फोटो फिल्म 'ट्यूबलाइट' के नए गाने नाच मेरी जान.. के प्रमोशन के लिए साझा की थी।

Similar News