क्‍या देखा आपने अमिताभ बच्‍चन की नातिन नव्‍या नवेली नंदा का यह 'डांसिंग शो' का वीडियो!

अमिताभ बच्‍चन की नातिन नव्‍या नवेली नंदा प्राइवेट डांस हुआ वायरल;

Update: 2017-05-11 18:40 GMT

 सेलेब्रिटीज के बच्‍चे अक्‍सर किसी न किसी कारण से सुर्खियां बटोरते रहते हैं. कभी श्रीदेवी की बेटी, जह्नावी कपूर अपने डांसिंग मूव्‍स के लिए इंटरनेट पर सनसनी बन जाती हैं तो कभी शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान का पुराना एटिंग वीडियो वायरल हो जाता है.


ऐसे में अब बिग बी की नातिन नव्‍या का एक डांसिंग वीडियो इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा था. अमिताभ बच्‍चन की नातिन नव्‍या नवेली नंदा यूं तो अक्‍सर अपने फोटो के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा बटौरती रहती हैं लेकिन इस बार उनका एक प्राइवेट डांस वायरल हो रहा है. दरअसल नव्‍या इस वीडियो में रणबीर कपूर के गाने 'दिल्‍ली वाली गर्लफ्रेंड' पर थिरकती दिख रही हैं. हालांकि नव्‍या का डांस देखकर आपको हंसी जरूर आ जाएगी क्‍योंकि वह यह डांस सिर्फ मस्‍ती के लिए करती नजरआ रही हैं.ये वीडियो navya__nanda नाम से बने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है.


Full View



हालांकि यह इंस्‍टाग्राम अकाउंट वेरिफाइड नहीं है. वीडियो में ही आवाज आ रही है, 'नव्या का प्राइवेट शो'. यहां देखें नव्‍या का यह अनोख डांस- 


Full View




अमिताभ बच्‍चन की बेटी और नव्या की मां श्वेता नंदा भले ही एक्टिंग क्षेत्र से दूर हों, लेकिन उनकी बेटी नव्या अपने नाना अमिताभ बच्चन, नानी जया बच्चन, मामा अभिषेक और मामी ऐश्वर्या राय की तरह सुर्खियों में बनी रहती हैं. मीडिया में आई खबरों की मानें तो नव्‍या भी बच्‍चन परिवार की तरह एक्टिंग में ही अपना करियर बनाना चाहती हैं.


Full View

Similar News