'अजान' पर बयान की वजह से सोनू निगम के खिलाफ फतवा जारी

Update: 2017-04-19 05:45 GMT
कोलकाता : मस्जिदों में होने वाली सुबह की अजान को लेकर सोनू निगम के बयान को कई लोगों ने उनको गलत ठहराया है तो कई लोगों ने उनको सही ठहराया है। वहीँ अभी अभी खबर आ रही है मुस्लिम नेता और पश्चिम बंगाल अल्पसंख्यक यूनाइटेड काउंसिल के उपाध्यक्ष सैयद शाह आतेफ अली कादरी ने मंगलवार को सोनू निगम के द्वारा अजान पर की गई टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया है।


सैयद शाह आतेफ अली कादरी ने इसके साथ ही सोनू को गंजा और सोनू निगम को पुराने जूतों की माला पहनाने वाले को 10 लाख रुपए देने का भी ऐलान किया है। उन्होंने कहा, 'सोनू निगम ने धर्मनिरपेक्ष भारतीय संविधान का अपमान किया है, उन्हें देश से बाहर निकाला जाना चाहिए।' उन्होंने यह भी कहा कि सोनू निगम ने यह सब कुछ केवल पब्लिसिटी पाने के लिए किया है।


हालांकि लोगों की इन बातों को सुन कर सोनू निगम ने कहा है की जो लोग मेरी बात को गलत कह रहे उनकी सोच खराब है। सोनू निगम ने अजान के बयान पर स्पष्ट कहा है कि वह अपने बयान पर कायम हैं। उन्होंने कहा, 'उनका बयान किसी धर्म के लिए नहीं, बल्कि लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के खिलाफ था।'

Similar News