नई दिल्ली: आज दिल्ली हाई कोर्ट तय करना था कि आखिर दिल्ली पर किसका कितना अधिकार। क्या दिल्ली को लेकर जारी केंद्र सरकार की अधिसूचना सही थी या नहीं, या क्या केजरीवाल सरकार बिना उपराज्यपाल की अनुमति के फैसले ले सकती है? या फिर क्या उपराज्यपाल को केजरीवाल सरकार के फैसले को मानना ज़रूरी होगा। और अब सब साफ है कि दिल्ली का बॉस LG(उपराज्यपाल) ही हैं।