कल से कश्मीरी गेट के लिए Direct मेट्रो, अरविन्द केजरीवाल करेंगे शुभारंभ
direct metro from Kashmiri gate metro station;
नई दिल्ली : रविवार से शहरवासी एस्कॉर्ट्समुजेसर मेट्रो स्टेशन से सीधे कश्मीरी गेट जा सकेंगे। यही नहीं दिल्ली गेट, दरियागंज, जामा मस्जिद, लालकिला, चांदनी चौक, नई सड़क, राजघाट, बाल भवन, फिरोज शाह कोटला मैदान, चावड़ी बाजार, सदर बाजार आदि पहुंचना भी आसान होगा।
रविवार को केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू और दिल्ली के CM अरविन्द केजरीवाल सुबह 10 बजे इस मेट्रो लाइन का शुभारंभ करेंगे। जबकि 12 बजे से यह रूट लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। व्यावसायिक कार्यों से चावड़ी बाजार, सदर बाजार, चांदनी चौक एवं लाजपत रॉय मार्केट जाने वाले लोगों के लिए यह बहुत ही उत्तम साधन रहेगा।
DMRC प्रमुख मंगू सिंह के अनुसार दिसंबर 2016 में यह लाइन परिचालन के लिए तैयार हो जाती। लेकिन श्रमिकों के संकट के बाद इसकी निर्माण गतिविधियां धीमी होने से इसमें देरी हुई। इसके बाद जून में कॉलिंदी कुंज-नोएडा लाइन का कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी का ट्रॉयल होगा।
इस रूट पर मेट्रो को जुलाई में हरी झंडी मिलने की संभावना है। इस लाइन से शहरवासी नोएडा कम समय में पहुंच सकेंगे। वही गुड़गांव और साउथ दिल्ली के इलाकों में भी शहरवासी कम समय में पहुंच सकेंगे।