क्या 2000 रुपए के नोट बंद होंगे? वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दिया बड़ा बयान

Update: 2017-08-24 08:15 GMT
File Photo

नई दिल्ली : क्या 2000 रुपए के नोट बंद हो जाएगा? वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2000 रुपए के नोट बंद करने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। जब उनसे पुछा गया कि क्या सरकार 2,000 रुपए के नोट को धीरे-धीरे चलन से हटाने पर विचार कर रही है।

बुधवार को 2000 रुपए के नोट के चलन को लेकर उठ रहे सवालों पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि नहीं, ऐसी कोई चर्चा नहीं है। 2,000 रुपये के नोट को बैन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार 2,000 रुपये के नोट को प्रतिबंधित करने पर विचार नहीं कर रही है।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 200 रुपए के नोट को लाने के समय आरबीआई यह सब तय करेगा। ऐसे में संभव है कि अगले महीने इसकी घोषणा हो जाए, क्‍योंकि 200 रुपए का नोट सितंबर में आ रहा है।

उल्लेखनीय है कि 2000 रुपये के नोट की छपाई बंद करने का मामला 26 जुलाई को संसद में भी उठा था। विपक्षी पार्टियों ने वित्त मंत्री से पूछा था कि क्या सरकार 2000 के नोट को विमुद्रीकृत करने जा रही है या फिर यह कि क्या इसकी छपाई रोक दी गई है, लेकिन उन्होंने इसका जवाब देने से इनकार कर दिया था।

आपको ये भी बता दें की RBI जल्द ही 200 रुपए का नया नोट लाएगी। इसको लेकर सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। बताया जा रहा है कि 200 रुपए का नया नोट बाजार में सितंंबर तक आ जाएगा। वहीं एक्सपर्ट्स का मानना है कि RBI द्वारा जाली नोटों पर लगाम लगाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।

Similar News