टैक्स की मार 1 जून से दो जून की रोटी हो जाएगी, महंगी

Update: 2016-05-31 09:00 GMT
नयी दिल्ली: 1 जून से आपको मिलने वाली सेवाएं महंगी होने जा रही है। 1 जून से आपकी दो जून की रोटी महंगी होने वाली है। कहने का मतलब 1 जून से आपको अधिक सर्विस टैक्स चुनाका होगा। दरअसल सर्विस टैक्स 14.5% से बढ़ाकर 15% कर दिया गया है। 1 जून ने सर्विस टैक्स में 0.05% कृषि कल्याण सेस जोड़ कर लिया जा रहा है। इससे पहले पिछले साल सरकार ने स्वच्छ भारत सेस लगाया था।

सरकार के इस कदम से मोबाइल बिल, डीटीएच, बिजली-पानी के बिल, रेस्टॉरेंट में खाना, रेल-हवाई टिकट, बैंकिंग, बीमा आदि सेवाएं महंगी हो जाएंगी। सरकार इस कृषि कल्याण सेस के जरिए कृषि और किसानों की योजनाओं के लिए पैसे जुटाना चाहती है। 
अगर आप 10 लाख रुपये से ज्यादा की कार खरीदते हैं तो उसके लिए 1 फीसदी का अतिरिक्त टैक्स आपको भरना पड़ेगा।

पिछले चार वर्षों में सर्विस टैक्स वसूली में 25 प्रतिशत सालाना की दर से इजाफा हुआ है। वित्तीय वर्ष 2015-16 में 2.1 लाख करोड़ रुपये सर्विस टैक्स के रुप में वसूल होने का अनुमान है।

इन सबसे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सरकार सर्विस टैक्स की दर को धीरे-धीरे बढ़ाकर गुड्स एण्ड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) के प्रस्तावित दर 17-18% के पास ले जाना चाहती है।

Similar News