खुशख़बरी! नॉन सब्सिडाइज्ड LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, जेट फ्यूल के दाम में इजाफा
LPG cylinder prices reduce;
नई दिल्ली : सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल (IOC) ने नॉन सब्सिडाइज्ड LPG सिलिंडर पर 92 रुपए की कटौती की है। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर के दाम 631 रुपए हो गए हैं। नई कीमतें 1 मई 2017 से लागू हो गई हैं।
इससे पहले, बिना सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर की कीमतों में 1 अप्रैल को बदलाव किया गया था। अब पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की ओर से हर महीने रेट संशोधित किए जाते हैं। बता दे, कि अलग-अलग राज्यों में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर की कीमतें अलग-अलग हो सकती हैं।
वहीं, आई.ओ.सी. ने जेट फ्यूल की कीमतों में 214 रुपए प्रति किलोलीटर की बढ़ौतरी कर एयरलाइन्स कंपनीज को झटका दिया है। दिल्ली में जेट फ्यूल के दाम 214 रुपए (स्टेट लेवी सहित) बढ़ाकर 51,696 रुपए प्रति किलोलीटर कर दिए है। इसी तरह कोलकाता में जेट फ्यूल के दाम बढ़कर 56430, मुंबई में 51,110 और चेन्नई में 54,505 रुपए प्रति किलोलीटर हो गए।