अब रिटायरमेंट के दिन ही सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा PF और पेंशन का पैसा: बंडारू दत्तात्रेय

अवकाश प्राप्ति कोष निकाय, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने क्षेत्रीय कार्यालयों को सेवानिवृति के दिन ही पेंशन का निपटान करने का निर्देश जारी किया है।;

Update: 2017-07-20 12:09 GMT
नई दिल्ली: अवकाश प्राप्ति कोष निकाय, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने क्षेत्रीय कार्यालयों को सेवानिवृति के दिन ही पेंशन का निपटान करने का निर्देश जारी किया है। यह जानकारी श्रममंत्री बंडारू दात्तात्रेय ने संसद को दी गई एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को जानकारी दी। इससे कर्मचारी को बार-बार चक्कर काटने के झंझट से छुटकारा मिलेगा।
वही बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि ग्रेच्युटी के निपटान के संदर्भ में ग्रेच्युटी भुगतान कानून, 1972 के अनुसार जिस व्यक्ति जिस तिथि से ग्रेच्युटी का भुगतान किया जाना है, नियोक्ता को उसके 30 दिनों के भीतर उस राशि का इंतजाम करना होगा। जून, 2014 में सरकार ने यह फैसला लिया था कि कर्मचारी को उसके रिटायरमेंट के दिन ही पेंशन भुगतान का आदेश मिल जाए ताकि परेशानी के बिना वह सम्मान की जिंदगी जी सके।
बता दे कि देश में करीब 48.85 लाख केन्द्र सरकार के कर्मचारी और 55.51 लाख पेंशन प्राप्तकर्ता है। इस प्रक्रिया को पूरा करना आपके भविष्य निधी फंड के साथ खाते की केवाईसी है। आपकी पहचान आपके भविष्य निधि खाते के साथ हो जाएगा। अब आप इस खाते से पैसे निकालने और बैलेंस चेक करने के लिए ईपीएफ की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए कर सकते हैं।

Similar News