फिक्स्ड डिपॉजिट पर अब कम ब्याज देगी SBI, जानिए कितनी
SBI cut interest rate;
नई दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों की जमा पूंजी पर ब्याज में कटौती कर दी है। SBI ने जमा योजनाओं की ब्याज दरों में 0.50 फीसदी तक की कटौती कर दी है। यह कटौती मध्यम और दीर्घावधि की एक करोड़ रुपये से कम की जमाओं पर लागू होगी।
बता दे, की नए स्ट्रक्चर के मुताबिक दो साल से लेकर तीन साल से कम तक के लिए अब सिर्फ 6.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। इससे पहले यह ब्याज दर 6.75 फीसदी थी। वहीं दूसरी ओर वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 7.25 फीसदी से कम करके 6.75 फीसदी कर दी गई है। इसमे 0.50 फीसदी की कटौती की गई है।
तीन साल से लेकर 10 साल तक के लिए भी पैसे जमा करने पर मिलने वाली ब्याज दर में 0.25 फीसदी की कटौती की गई है। पहले यह दर 6.75 फीसदी थी, जिसे अब घटाकर 6.50 फीसदी कर दिया गया है। सात दिन से लेकर दो साल तक के जमा पर मिलने वाले ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।