महंगाई की मार पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, आधी रात से नई कीमत हुई लागू

Update: 2017-04-16 06:08 GMT
नई दिल्ली : सरकार ने पेट्रोल में 1.39 रुपए की बढ़ोत्तरी की है जबकि डीजल के दाम 1.04 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। बढ़े हुए दाम आज रात लागू हो जाएंगे। गौरतलब है कि एक अप्रेल की रात से सरकार ने देश में पेट्रोल व डीजल के दाम दाम में भारी कमी की थी। जब पेट्रोल 3.77 रुपए प्रति लीटर व डीजल 2.91 रुपए प्रति लीटर सस्ता किया गया था। पेट्रोल-डीजल के दामों में इतनी बढ़ी गिरावट हर किसी के लिए अच्छी खबर थी, लिहाजा अप्रेल माह भी पूरा नहीं बीता कि फिर से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है।


हालांकि इससे पहले 16 जनवरी को संशोधन किया गया था। हालांकि केंद्र सरकार ने साल की शुरुआत में सभी की झेब ढीली की थी। 15 जनवरी की आधी रात से डीजल की कीमतों में एक रुपए तीन पैसे और पेट्रोल में 42 पैसे महंगी की थी। बता दें किबीते एक महीने में क्रूड की कीमतों में भी करीब 13 फीसदी कम हुई हैं। 23 फरवरी को क्रूड ऑइल 55 डॉलर प्रति बैरल था, जो 23 मार्च को गिरकर 48 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया था। इसके अलावा पिछले  15 दिनों में गौर किया जाए तो डॉलर के मुकाबले रुपय भी मजबूत हुआ था। वहीं कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि  भारत की बड़ी तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय मार्केट के हिसाब से रोजाना पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल और डीजल के रेट बदलने की प्लानिंग कर रही हैं।

Similar News