16 जून से डायनेमिक प्राइसिंग होगी लागू, पेट्रोल-डीजल के लिए हर दिन चुकानी होंगी नई कीमतें

Petrol-Diesel dynamic pricing will be applicable from June 16

Update: 2017-06-08 10:01 GMT
नई दिल्ली: 16 जून से पूरे देश में पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना बदला करेंगे। अभी तेल मार्केटिंग कंपनियां 5 शहरों को छोड़कर के पूरे देश के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम हर 15 दिन में बदलती हैं। तेल कंपनियों की मानें तो पूरे विश्व के कई देशों में इस तरह से हो रहा है। पेट्रोल-डीजल के दाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ेंगे और घटेंगे।

हालांकि प्रतिदिन कीमतों में होने वाला बदलाव कुछ पैसों में ही होगा। इन कीमतों की समीक्षा अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑइल की कीमतों के आधार पर की जाती है। पेट्रोल पंपों के ऑटोमेशन और वॉट्सऐप जैसे ऐप आने से अब कंपनियों के लिए डीलरों तक तेल की कीमतों की जानकारी पहुंचाना आसान हो गया है, इसीलिए उन्होंने रोज कीमतों की समीक्षा का फैसला लिया है।

तेल कंपनियों के इस फैसले से केवल उन्हें और सरकार को फायदा होने की उम्मीद है। इससे जहां कंपनियों को अपना घाटा कम करने में मदद मिलेगी, वहीं सरकार को तेल कंपनियों को घाटे की भरपाई करने के लिए बांड जारी नहीं करना पड़ेगा। वहीं सरकार के खजाने में टैक्स के रुप में मोटी रकम आने की संभावना है।

Similar News