GST से पहले ये कंपनियां कारों पर दे रही है बम्पर छूट ,जाने कौनसी कार पर कितने का है फायदा ?

जाने कौनसी कार पर कितने का है फायदा ?

Update: 2017-06-26 09:51 GMT

नई दिल्ली : पूरे देश में 1 जुलाई से (GST) गुड्स एंड सर्विस टैक्स लागू हो रहा है. जीएसटी से पहले ऑटोमोबाइल कंपनियां और डीलर्स कई कारों में ग्राहकों को भारी छूट दे रहे हैं . अभी अलग-अलग राज्यों में हर प्रोडक्ट पर अलग-अलग कई टैक्स लगते हैं. इसलिए GST लागू होने से पहले कार कंपनियां ग्राहकों को बंपर ऑफर दे रही है. आइये जानते है कि किस गाड़ी पर कितनी छूट मिल रही है .


महिंद्रा XUV - इस गाड़ी की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 12.49- 18.67 रु तक है। कंपनी इसपर 65000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है.

होंडा अमेज - अगर आप होंडा कंपनी की अमेज कार खरीदना चाहते हैं तो आपको इसपर 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 22 हजार रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ ही कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे ऑफर मिलेंगे. दिल्ली में अभी इस गाड़ी की शोरूम कीमत 5.59 लाख रूपये से 8.52 लाख रूपये तक है.

महिंद्रा बोलेरो - महिंद्रा के बोलेरो गाड़ी पर आपको अभी 15000 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट मिलेगा. इसके साथ ही आप इस गाड़ी पर 10 हजार रुपये के एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी ले सकते हैं.

महिंद्रा स्कार्पियो - अगर आप स्कार्पियो एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए सही समय है. इस गाड़ी पर आपको 6600 रुपए का कैश डिस्काउंट, 15 हजार का एक्सचेंज ऑफर और 5500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिलेगा.

टोयटा इनोवा - अगर आप अपने सपनों का कार इनोवा खरीदना चाहते हैं तो इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 16.47 लाख रुपये है. इसपर आपको 40000 हजार रु तक की छूट मिल सकती है.

वोक्सवैगन पोलो - अगर आप पोलो कार खरीदते हैं तो आको इसपर 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है. दिल्ली में अभी इस कार की शोरूम कीमत 5.37 लाख रुपये से लेकर 9.25 लाख रुपये तक है.

हुंडई आई 20 - अगर आप हुंडई आई20 कार लेना चाहते हैं तो अभी आपको इसपर 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 20 हजार रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ ही 8 हजार रुपये का जीएसटी डिस्काउंट भी मिलेगा. दिल्ली शोरूम में अभी इसकी कीमत 5.37 - 9.09 लाख रुपये के बीच है.

वहीं इन सबके साथ मारुती भी अपनी इन कारों पर भरी छूट दे रही है .

मारुति सुजुकी वैगनआर पर 20,000 रुपए से 30,000 रुपए तक का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. स्विफ्ट पर 20,000 रुपए की छूट दी जा रही है. जबकि मारुति सुजुकी अल्टो पर 30,000 रुपए से लेकर 35,000 रुपए जबकि मारुति सुजुकी सेलेरियो पर 20,000 रुपए तक की छूट ग्राहकों को दी जा रही है.

बता दें कि यह डिस्काउंट 30 जून तक दिया जा रहा है.

Similar News