खुशखबरी सिर्फ 2 रुपये में आईआरसीटीसी देगी, 10 लाख रुपये का इंश्योरेंस

Update: 2016-07-23 05:31 GMT
नई दिल्ली: ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों के लिए अब रेलवे दो रुपये से भी कम में यात्रियों को 10 लाख रुपये का बीमा (इंश्योरेंस) देगी। रेलवे की सार्वजनिक कंपनी आईआरसीटीसी ने कहा कि उसका यात्री इनश्योरेंस और अनरिजर्वड टिकट जारी करने सहित कई सुविधाएं शुरू करने की योजना है।

इसमें पांच हजार रुपये लगेज का इंश्योरेंस भी शामिल है। इसके अलावा अगर यात्रा के दौरान दुर्घटना में कोई पैसेंजर स्थायी तौर पर विकलांग होता है तो उस हालत में उसे साढ़े सात लाख रुपये का कवर मिलेगा।

आईआरसीटीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अरूण कुमार मनोचा ने यहां यह जानकारी दी। हमने 3 कंपनियों को चुना है। 10 लाख रुपये के लिए इंश्योरेंस के लिए खर्च दो रुपये प्रति यात्रा से भी कम होगा।

उम्मीद है कि अगले एक महीने में इस योजना का श्रीगणेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल यह सुविधा ऑनलाइन रिजर्व टिकट लेने वाले पैसेंजरों को ही उपलब्ध होगी। इसके लिए पैसेंजर को टिकट बुक कराते वक्त इंश्योरेंस के कॉलम में अपनी सहमति देनी होगी। इसके बाद उस पैसेंजर की टिकट की राशि में ही इंश्योरेंस की राशि भी जोड़ दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि अगर यह प्रयोग कामयाब रहता है तो उसके बाद यह सुविधा काउंटर से टिकट रिजर्व कराने वाले पैसेंजरों को भी दी जाएगी और फिर तीसरे चरण में अनरिजर्व टिकट लेने वाले पैसेंजरों को भी देने का विचार है।

Similar News