रिलायंस जियो ने लॉन्च किया 'डेटा फ्रीडम' ऑफर

Update: 2016-07-17 08:41 GMT
नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो मार्केट में पकड़ बनाने के लिए जल्द ही अपनी 4जी सर्विस शुरू करने की खबर है। रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी कस्टमर्स के लिए अगले महीने 15 अगस्त को 'फ्रीडम' नाम से पहला प्लान लॉन्च कर सकती है। इसमें डेटा टैरिफ दूसरी कंपनियों से कम से कम 25 फीसदी कम होगा और वॉयस सर्विस फ्री होगी यानी कॉल करने का पैसा नहीं लगेगा। पहले यह स्कीम दिसंबर में लॉन्च होने वाली थी।

रिपोर्ट के मुताबिक अभी टेलीकॉम कंपनियां 1 जीबी डेटा के लिए 100-120 रुपये चार्ज कर रही हैं। जबकि जियो में 1 जीबी डेटा की कीमत 80 रुपये होगी  जियो के 'फ्रीडम' प्लान की वजह से दूसरी कंपनियों को अपना टैरिफ कम करना पड़ सकता है। साथ ही कॉलिंग बिल्कुल फ्री होगी। टेलीकॉम में इस प्रतिस्पर्धा का फायदा उपभोक्ताओं को मिल सकता है।

कुछ शर्तें भी हैं 
रिलायंस जियो 4जी सिम लेने के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना होगा। सबसे पहले रिलायंस के किसी कर्मचारी के तरफ से इंविटेशन मिलने पर ही जियो 4जी सिम आपको मिलेगी। रिलायंस का एक कर्मचारी अधिकतम 10 लोगों को इंवाइट कर सकता है। इंविटेशन मिलने के बाद सिम कार्ड के लिए 200 रुपये देने होंगे। फिर सिम कार्ड के लिए रिलायंस का स्‍मार्टफोन लाइफ भी खरीदना होगा। ये फोन आपको रिलायंस डिजीटल स्‍टोर पर मिलेगा। इसकी कीमत लगभग 6,000 से लेकर 20,000 रुपए तक है।

Similar News