सुजुकी ने लॉन्च किया दो सुपरबाइक का new model, जानिए फीचर
Suzuki launches two new superbike models;
नई दिल्ली : सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी सुपरबाइक जीएसएक्स-आर 1000 और जीएसएक्स-आर 1000R के नए संस्करण आज पेश किए। दिल्ली शोरूम में इन सुपरबाइकों की कीमत क्रमश: 19 लाख रुपये व 22 लाख रुपये है।
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया लिमिटेड के प्रबक्ता ने कहा है कि जीएसएक्स-आर 1000 को बिलकुल नया रूप दिया गया है। इसमें कई नए फीचर भी जोड़े गए हैं। इसमें इंजिन भी नया है।
इसी तरह जीएसएक्स-आर 1000R में भी अनेक नए फीचर जोड़े गए हैं। कंपनी का कहना है कि तीन दशकों में दुनिया भर में इस श्रंखला की 10 लाख से अधिक बाइक बिकी हैं।