TVS ला रहा BMW इंजन वाली सुपर बाइक, यहाँ जानिए इसकी कीमत और फीचर

Update: 2017-04-27 11:12 GMT
नई दिल्ली : TVS अकूला 310 BMW इंजन वाली सुपर बाइक पूरी तरह से तैयार है। TVS इसे जून तक बाजार में उतार सकती है। यह बाइक 313 सीसी, सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन से लैस है। यह अधिकतम 32 एचपी का पावर व 28 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ इस बाइक की सबसे खास बात यह भी है कि यही इंजन बीएमडब्ल्यू की G310R में भी होगा। इसे टीवीएस और बीएमडब्ल्यू ने मिलकर तैयार किया है।

बता दे कि अकूला 310 के माइलेज को लेकर 36 kmpl का दावा किया गया है। इस बाइक की डिजाइन और मकैनिकल तत्वों को बीएमडब्ल्यू की बाइक के साथ शेयर किया गया है। इस बाइक में एबीएस, रियर डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स तो हैं ही साथ ही ट्विन हेडलैंप क्लस्टर व डेटाइम रनिंग लैंप्स, एलईडी टेल लैम्प और स्प्लिट सीट्स भी दी गई हैं।

उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अकूला 310 का प्रॉडक्शन तमिलनाडु के होसूर प्लांट में करेगी। इसकी कीमत 2.5 लाख रुपये रहने की उम्मीद है। ग्लॉस ब्लू और मैट ब्लैक जैसे धांसू कलर ऑप्शन, पावरफुल बाइक पसंद करने वालों को खासा आकर्षित करेगी। इसका मुकाबला सीधे केटीएम आरसी250 व यमाहा एफजी25 से होगा।
Tags:    

Similar News