आपका Jio सिम भी हो सकती है ब्लॉक, जानिए क्यों

Update: 2017-04-15 09:27 GMT
नई दिल्ली : जियो ने अपने यूजर्स के सामने हैरान करने वाली बात पेश की है। जो भी यूजर jio से अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग का मजा ले रहे हैं, हो सकता है कि आपका यह ऑफर अब खत्म हो जाए। टेलीकॉम रेगुलेशन के मुताबिक कोई भी इस सिम का इस्तेमाल अब नहीं कर सकता जब तक कि उसके सिम की E-KYC नहीं होगी। क्योंकि फ्री के ऑफर में कई लोगों ने दूसरे के नाम और पते पर सिम कार्ड लिए हैं। जिसका अभी तक E-KYC नहीं हुआ है।

बता दे कि जियो अपने ग्राहकों को मैसेज के जरिए E-KYC कराने के लिए सूचित कर रहा है। अगर आपने भी ऑफर के दौर में दूसरे के नाम और पते पर सिम ले लिया हैं साथ ही अगर आपका वेरिफिकेशन नहीं हुआ है तो अपने जियो सिम से 1977 पर कॉल करके आप टेली वेरिफिकेशन करवा सकते हैं। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपका सिम कार्ड बंद हो सकता है। यहां तक कि रिचार्ज कराने के बाद भी आप सिम को चालू नहीं रख सकते है।

Similar News