मुंबई : बॉलीवुड की अदाकारा ऐश्वर्या राय हमेशा ही अपनी खूबसूरती के जलवे दिखाती नजर आई हैं। इस बार भी मामला कुछ ऐसा ही है। ऐश्वर्या ने एक फोटोशूट करवाया है। फिल्मफेअर के ताजे अंक में ऐश्वर्या कवर पर हैं और उनकी खूबसूरती कातिलाना है। ऑफ शोल्डर जैकेट उनकी खूबसूरती को और निखार रहा है। निश्चित रूप से उनका यह मोहक अंदाज उनके फैंस को खुश कर देगा।
फिल्मफेअर के कवर पेज की इस तस्वीर में ऐश्वर्या ने नेवी ब्लू रंग की ऑफ-शोल्डर जैकेट पहन रखी है और हमेशा की तरह मोहक नज़र आ रही हैं। उनके हल्के घुंघराले बाल, नशीली आंखें अपने आपमें काफी कुछ कहती दिख रही हैं। अपने इस किलर अंदाज और कॉन्फिडेंस से भरपूर ऐश्वर्या का वाकई कोई जवाब नहीं।
Who run the world? Girls!
— Filmfare (@filmfare) April 17, 2017
Here's presenting our special issue that celebrates #WomanPower in B-town.#AishwaryaRaiBachchan leads the pack! pic.twitter.com/E6Xs9l01fA
ऐश्वर्या की पिछली फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में वे गजब की खूबसूरत नजर आई थीं। इस फिल्म के बाद ऐश्वर्या को साइन करने के लिए निर्माताओं में होड़ मच गई, लेकिन ऐश्वर्या ज्यादा फिल्में नहीं करना चाहती।